नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): बिहार (Bihar) के सीवान जिले के रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग सत्यदेव मांझी 11 दिनों तक लगातार साइकिल चलाकर करीब 1000 किलोमीटर दूर दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर (Delhi-Haryana Border) पर किसानों के विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) को अपना समर्थन देने पहुंचे हैं. सूत्रों से बात करते हुए मांझी ने केंद्र सरकार से अपील की कि वो किसान हितों को देखते हुए तीनें नए कृषि कानून (Farmers Laws) वापस ले ले.
मांझी ने कहा, “मुझे अपने गृह जिले सीवान से यहां पहुंचने में 11 दिन लग गए. मैंने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह किया है. मैं तब तक यहां रहूंगा जब तक कि आंदोलन खत्म नहीं हो जाता.”
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान 26 नवंबर से लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत बेनतीजा रही है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------