नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोनावायरस (Coronavirus) को सामने आए फिर इसके एक वैश्विक महामारी में बदलने को एक साल हो गय है लेकिन अभी भी इस बीमारी का अंत नहीं दिख रहा है. हां कुछ देश इससे लगभग पूरी तरह मुक्त हो गए हैं तो कहीं पर मामले लगातार कम हो रहे हैं. भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले पहले से कहीं ज्यादा कम आ रहे हैं. बुधवार यानी 16 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 26,382 नए केस सामने आए हैं, वहीं 387 लोगों की मौत हुई है.
नए केस दर्ज होने के बाद भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 99,32,548 केस सामने आ चुके हैं. नई मौतों के साथ अब तक कुल 1,44,096 लोगों की मौत हो चुकी है. देश मे फिलहाल कुल 3,32,002 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में कुल 33,813 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 94,56,449 हो गई है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------