जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ के अवसर पर इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग गतिविधि में भाग लेकर ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने वर्चुअली इस गतिविधि को सम्पन्न किया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों ने अपनी वर्चुअल कक्षा के दौरान बच्चों को समझाया कि हमें ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे बिजली की खपत कम होती है। उन्हें ये भी समझाया गया कि उन्हें कमरे से बाहर जाते समय कमरे में चल रही लाइटें व पंखें तुरंत बाद कर देने चाहिएं।
ज्यादा से ज्यादा एल.ई.डी. लाइट का प्रयोग करना चाहिए। बच्चों ने पोस्टर बनाकर यह संदेश दिया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग सबसे सफल प्रयोग है। फोन से निकलने वाली रेडिएशन शरीर के लिए खतरनाक होती है। अत: बच्चों में इसका प्रयोग कम से कम होना चाहिए। इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने अपने संदेश में बताया कि वर्तमान युवा पीढ़ी इस कार्य में बहुमूल्य योगदान डाल सकती है तथा इस धरती को भविष्य के लिए एक बेहतर प्लेनेट बना सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------