संगरूर (वीकैंड रिपोर्ट): मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) एक बार फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, संगरूर की एक अदालत ने मानहानि के मामले में एक वकील की तरफ से दावा करने पर सिद्धू मूसे वाला को फिर से सम्मन जारी किया है। यह सम्मन जारी करते सिद्धू मूसे वाला को 5 जनवरी 2021 को अदालत में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि अदालत ने इस मामले में पहले सिद्धू मूसे वाला को 27 नवंबर को सम्मन जारी किया था और उन्हें 11 दिसंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा था लेकिन सम्मन नहीं मिले।
बता दें कि मई 2020 में गायक सिद्धू मूसे वाला और दूसरे के खिलाफ ज़िला संगरूर और बरनाला के 2 पुलिस थाने में दर्ज हुए मामलों के बाद सिद्धू के आए गीत ‘संजू’ में उनकी तरफ से वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया था। इसको लेकर संगरूर के वकील गुरिन्दरपाल करतारपुरा ने इसे वकील भाईचारे के इज्जत मान को ठेस पहुंचाने पर सिद्धू को कानूनी नोटिस भेज कर 50 लाख रुपए मुआवज़े की मांग की थी लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसने अपने वकीलों संजीव गोयल और गुरबचन सिंह नहला के जरिए गायक मूसे वाला, नवकरन बराड़ (वीडियोग्राफर) मोहाली, गोल्ड मीडिया प्रोमोटर और यूट्यूब के खिलाफ अदालत में दावा पेश कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------