गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट): बीते दिन सरहदी ब्लॉक कलानौर के निकट भारत- पाकिस्तान सीमा पर स्थित बी.ओ.पी चंदूवडाला व रोसा में तैनात बी.एस.एफ की 89 बटालियन के जवानों ने रात्रि 12 से 1 बजे के बीच पाकिस्तान की तरफ से भारत में दाखि़ल होने की कोशिश करते ड्रोन (drone) को देखा। बीएसएफ की तरफ से मौके पर ही कार्रवाही करते हुए ड्रोन (drone) की आवाज सुनते ही फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन (drone) वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया।
ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी पाकिस्तान अपनी “नापाक’ हरकतों को अंजाम दे चुका है। इसी के चलते पुलिस प्रशासन की तरफ से डेरा बाबा नानक के सरहदी इलाकों में सर्च अभियान (Search campaign) चलाया गया। इस बड़े अभियान में 400 पुलिस कर्मियों द्वारा 26 गांव में तालाशी और पूछताछ की गई। इस दौरान सख्ती से कार्रवाई करते हुए शरारती तत्वों को काबू करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------