जलालाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): फाजिल्का जिले की मंडी लाधूका के नजदीक गांव सोदाके में अज्ञात लोगों द्वारा एक युवक को सरेआम गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया। गोलियां लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान रछपाल सिंह पुत्र धान सिंह निवासी गांव मुहम्मद वाला के रूप में हुई है जो लाधूका मंडी में ड्राइवर का काम करता था। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस की ओर से कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि केवल दो दिन पहले ही जलालाबाद में एक युवक को घर से बाहर निकाल कर कुछ व्यक्तियों द्वारा कत्ल कर दिया गया था और अब दिन दिहाड़े भरे बाजार में इस तरह युवक का कत्ल होना पुलिस की कारगुजारी पर प्रश्न खड़े करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------