जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): इनोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड ब्रांच में काूम पर संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नौंवी व दसवीं के विद्यार्थियों ने मॉक यू.एन. समिट का दृश्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थी विभिन्न देशों के डैलीगेट बने। इन विद्यार्थियों को तीन सत्रों में विभाजित किया गया। उन्होंने ‘क्या भारत को सुरक्ष्ह्यह्याा परिषद् का स्थाई सदस्य होना चाहिए’- पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
तत्पश्चात् उनके विचारों के वाद-विवाद का रूप ले लिया और फिर मतदान का सत्र हुआ। विद्यार्थियों को इस दिवस के महत्व से अवगत करवाया गया तथा संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का उद्देश्य बताया गया। छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार प्रत्येक देश संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रति अपने उत्तरदायित्व व कत्र्तव्य का पालन करता है। विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को यूएनओ में भारत के रोल तथा स्थान संबंधी जानकारी देना है। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस आनलाइन गतिविधि में भाग लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------