जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कांग्रेस लेबर सेल के चेयरमैन विनोद थापर की ओर से आज जालंधर के बीएमसी चौक में सारे समाज के लोगों को इकट्ठा करके हाथरस में मेरी गई दलित समाज की बेटी मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके मोदी और योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका गया। इस प्रदर्शन में पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बोर्ड के डायरेक्टर मलविंदर सिंह लक्की ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि मीडिया के अनथक यत्नों के साथ परिवार वालों ने स्पष्ट किया कि हमें नहीं पता कि किस लड़की की लाश को पुलिस ने जला दिया।
चेयरमैन विनोद थापर ने कहा कि सियासी शै प्राप्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के विद्रोह के आगे झुकते हुए सस्पेंड किया गया। उन्होंने कहा कि सस्पेंड किए गए व्यक्तियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए नहीं तो बीजेपी सरकार के सांसद व विधायकों के घरों का घेराव करके संघर्ष को और तेज किया जाएगा। मलविंदर सिंह लक्की ने कहा कि बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद बीजेपी राज्यों में जंगलराज शुरू हो गया है व जातिवाद को बल मिला है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से किए गए संस्कार के बारे में सरकार खामोश बैठी है। इस मौके वाल्मीकि समाज के ओहदेदारों की ओर से मोदी की माफी व योगी के अस्तीफे की मांग की गई। इस मौके विनोद थापर, अरविंदर सिंह सेठी, सुशील मट्टू , मोनू , बिल्लू , सोनू , मनीष, मनमिंदर सिंह, दलजीत सिंह, पुनीत रावल, लाडी, अमरजीत सिंह, लेखु गिल, अजय, सनम, राम सिंह व दक्ष आदि मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------