जलालाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): बीती दोपहर एफएफ रोड पर स्थित गांव जट्टा वाली के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और ट्राले के बीच हुई भयानक टक्कर में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 1 महिला समेत 2 लोग गंभीर जख्मी हो गए। मिली जानकारी अनुसार फाजिल्का से जलालाबाद को एक ट्रैक्टर ट्राली और बड़ा ट्राला जा रहे थे जब वह गाँव जट्टा वाली के पास पहुंचे तो इनकी अचानक आपस में टक्कर हो गई। हादसे दौरान सड़क पर पैदल जा रही महिलाएं और व्यक्ति इनकी चपेट में आ गए, जिसके चलते सरस्वती (55) और निशा रानी (51) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर जख्मी हो गए जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल फाजिल्का में दाख़िल करवाया गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही संबंधी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाशों को कब्ज़े में ले लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। घटना स्थान पर पहुँचे अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और उनके पारिवारिक सदस्यों के बयान लेने के बाद ट्राला चालक खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------