चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना संकट के बीच राज्य का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से चलाया जाने वाला उनका ‘आस्क कैप्टन’ प्रोग्राम में समय-समय लोगों के सवालों के जवाब देते है। बीते दिन भी मुख्यमंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव प्रोग्राम के दौरान ऐलान किया कि कोविड के बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र राज्यों के सभी नागरिकों को प्रत्येक जिले में विक्रेताओं के द्वारा 514 रुपए की कीमत पर ऑक्सीमीटर मुहैया करवाए जाएंगे।
इस संबंध में सेहत विभाग की तरफ से एक हफ़्ते में दिशा -निर्देश जारी किये जाएंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी सरकार की तरफ से 50,000 कोविड केयर किटों मुफ़्त बांटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन किटों में ऑक्सीमीटर और थरमोमीटर के अलावा ओर ज़रूरी वस्तुएँ भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि पंजाब में रोजाना कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में विस्तार हो रहा है जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पंजाब में बीते दिन भी कोविड-19 से 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृत्कों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई जबकि संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------