फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट): थाना फिरोजपुर शहर की पुलिस ने एएसआई सुखचैन सिंह के नेतृत्व में मलकीत सिंह उर्फ विक्की को एक देसी पिस्तौल समेत गिरफ़्तार किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सी.टी. फिरोजपुर के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि सुखचैन सिंह चौकी इंचार्ज को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मलकीत सिंह एक देसी पिस्तौल अपने पास रख कर शहर में घूम रहा था। उन्होंने बताया कि सुखचैन सिंह एएसआई और उनकी पुलिस पार्टी ने रेड करके गिरफ़्तार किया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है।
एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने माना है कि वह यह सामान उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। थाना सी.टी. की पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के ख़िलाफ़ आरम एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। दूसरी तरफ़ फिरोजपुर शहर की पुलिस ने ए.ऐस्स.आई. रमन कुमार के नेतृत्व में चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार करते हुए उनके पास से 10 मोटरसाईकल बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि ए.ऐस्स.आई. रमन कुमार और उनकी पुलिस पार्टी को गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि राजू पुत्र दर्शन अली के चोरी के मोटरसाईकल बेचने का काम करते हैं पुलिस पार्टी ने तुरंत इन दोषियों को हिरासत में ले लिया है और उनकी सीमा रेखा पर 10 चोरी के मोटरसाईकल बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से गई पूछताछ दौरान इन कथित चोरों ने माना है कि उन्होंने फ़िरोज़पुर से अलग -अलग एरीए में से यह मोटरसाईकल चोरी किये थे और उसके बाद आगे बेचने का धंधा करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से इन कथित चोरों को अदालत में पेश करते हुए उन का पुलिस रिमांड लिया गया है और उनके पास से पूछताछ की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------