नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मंगलवार को शेष बची हुई परीक्षाओं के लिए रिवाइज शेड्यूल जारी किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह फैसला लिया गया है और इसका नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है।
एसएससी के नए नोटिस के अनुसार, एसएससी कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) या (10+2) परीक्षा 2019 (टीयन-1) 12, 16, 19, 21, 26 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा (Tier-I), 2019 (For left-over candidates), जूनियर इंजीनियर (सिविल मेकेनिकल इलेक्ट्रिक एंड Quantity Surveying and Contracts) परीक्षा (पेपर-I), 2019, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (Tier-II), 2019, स्टेनोग्राफर C’ & ‘D’ परीक्षा, 2019, सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस and सीएपीएप परीक्षा (पेपरr-I),2020 एंड कांस्टेबल (Executive) इन दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020।
वहीं जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कंटैक्ट्स) परीक्षा 2019 पेपर-1 का आयोजन 27 से 30.10.2020 तक होगा। एसससी ने इस नए नोटिस में सीएपीएफ, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और हिन्दी ट्रांसलेटर समेत कई परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की हैँ। एसएससी ने बताया कि कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2019 (टीयर-II) की परीक्षा 2.11.2020 से 5.11.2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नई संभावित तिथियां यहां दिए गए नोटिस में देख सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------