जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): ऑनलाइन भांगड़ा, सिंगिग और फैशन शो प्रतियोगिता के बाद सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युशंस शाहपुर कैंपस के कल्चर विभाग की ओर से चलचित्र- ऑनलाइन एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने लॉकडाउन के द्वारा जीवन और आदतों में आए बदलाव जैसे मास्क पहनना, सैनिटाइज़र अन्य आदि को अपनी एक्टिंग के द्वारा बताया। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के अलावा कैनेडा से लगभग 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चलचित्र प्रतियोगिता को तीन भागों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी में 4 से 10 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल थे। दूसरी श्रेणी में 10 से 16 वर्ष, तीसरी श्रेणी में 16 वर्ष से ऊपर वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए 1 से 3 मिनट तक के वीडियो को सीटी ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया। सोशल मीडिया पर मिले लाइक्स और पॉलिवुड अभिनेत्री सोनिका चौहान, फिल्म डायरैक्टर सिद्धकप्रीत मक्कड़ और सांझ कला मंच कपूरथला के डायरैक्टर करण देव जगोता द्वारा प्रतिभागियों की प्रतिभा और एक्टिंग को ध्यान में रखकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया।
आयु 4 से 10 तक की श्रेणी में ताविश ने पहला स्थान, हराध्या कौर और दिव्यांश ने दूसरा स्थान और फायोना एवं शुभकर्मन सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। 10 से 16 वर्ष श्रेणी में हसन अब्दाल सिंह ने पहला स्थान, तृप्त मदान और अर्जुन सिंह विज ने दूसरा स्थान और द्वियांशु और गुरदीप शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीसरी श्रेणी में कमलप्रीत कौर ने पहला, वरिंदर कौर एवं अशमीन कौर ने दूसरा स्थान और दविंदर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। चलचित्र-ऑनलाइन एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कल्चरल विभाग के दविंदर सिंह द्वारा करवाया गया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह ने विजेताओं को बधाई देने के साथ ही ऑनलाइन एक्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए कल्चरल विभाग के दविंदर सिंह के प्रयत्नों की सराहना की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------