चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग अनुसार आने वाले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश संबंधी चेतावनी जारी की गई है। विभाग मुताबिक लुधियाना, तरनतारन, पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर, नवांशहर, होशियारपुर, मोहाली और कपूरथला के पास के इलाकों में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बरसात की चेतावनी के चलते कृषि विभाग ने किसानों को भी फसलों का ख़ास ध्यान रखने की सलाह दी है। पंजाब में मानसून सक्रिय हो चुका है।
विभाग के अनुमान मुताबिक 20 जुलाई को भारी बारिश पड़ सकती है जबकि 21 जुलाई को कम बारिश पड़ेगी। फ़िरोज़पुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर साहब और बठिंडा में 20 जुलाई को ज़्यादा बारिश पड़ने की संभावना है। इस के अलावा रविवार को राज्य के ज़्यादातर जिलों में काले बादल छाए रहे जबकि कई स्थानों भारी बारिश दर्ज की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------