जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): इनोसैंट हाट्र्स स्कूल के १०वीं के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. द्वारा मार्च २०२०0 में ली गई वार्षिक परीक्षा के परिणामों में शानदार अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। ८२ विद्यार्थियों ने ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, १६ विद्यार्थी ९५ प्रतिशत से अधिक अंक एंव २०६ विद्यार्थी ८० प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।
ग्रीन मॉडल टाऊन में मृदुल गुप्ता ने ९७.४ प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया, लोहारां ब्रांच की कनन पाठक ने ९६.८ प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रीन मॉडल टाऊन की स्नेहा व परमवीर सिंह ९६.६ प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे। ग्रीन मॉडल टाऊन की प्रकृति शर्मा व लोहारां ब्रांच के साहिल गोस्वामी ने ९६.४ प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्रीन मॉडल टाऊन की अनुष्का चोड्ढा तथा लोहारां ब्रांच की एकमप्रीत ने ९६ प्रतिशत अंक हासिल किए। रॉयल वल्र्ड ब्रांच में जसनीत धंजाल ने ९०.२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
९५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं-अमोलप्रीत कौर 9९५.८ प्रतिशत, अभिनव शर्मा ९५.८ प्रतिशत, अमृत अथवाल ९५.६ प्रतिशत, प्राची बजाज ९५.४ प्रतिशत, सहज छाबड़ा ९५.४ प्रतिशत, खुशी जैन ९५.४ प्रतिशत, भीमांशु कुमार ९५.४ प्रतिशत व पार्थ डावर ९५.२ प्रतिशत।
विभिन्न विषयों में ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या- इंग्लिश ११५, सोशल साईंस १२८, गणित ७७, हिन्दी ७८, साईंस ५१, पंजाबी १९६ रही।
प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जी.एम.टी.), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------