नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): 1 जून से देशभर में चलने वाली 200 ट्रेनों में सीनियर सिटीजन महिलाओं-पुरुषों को किराए में फिलहाल किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। उन्हें पूरा किराया देना होगा। किराए में छूट अब सिर्फ दिव्यांग और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को ही दी जाएगी। आपको बता दें कि इन 200 ट्रेनों को नियमित समय सारिणी के मुताबिक चलाया जाएगा। इस संबंध में यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना व मास्क लगाना बेहद जरूरी है और यात्रियों से कम सामान लेकर जाने के लिए भी कहा जा रहा है।
रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट के किराए में छूट को लेकर बताया है कि मौजूदा समय में तीन कैटेगरी के लोगों को छूट मिल रही है। इनमें, दिव्यांग, मरीज और छात्र (वो छात्र जो अपने पैतृक राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों में रहकर पढ़ाई कर रहे हंै) शामिल हैं। रेल मंत्रालय का कहना है कि बुजुर्गों और महिलाओं का कोटा बरकरार है। उन्हें ट्रेन में सीट की प्राथमिकता दी जाएगी। लेकिन मौजूदा समय में कंसेशन नहीं दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------