मुक्तसर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मुक्तसर में स्थानीय डीसी के एक आदेश को लेकर विवाद हो गया। दरअसल गुरुवार से खुलने जा रही शराब की दुकानों और शराब की होम डिलीवरी को लेकर स्थानीय डीसी ने तमाम धार्मिक स्थलों को चि_ी लिखकर आदेश दिया कि वो अपने गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर से गांवों में अनाउंसमेंट करें कि शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं और इस दौरान शराब की डिलीवरी भी की घर-घर की जाएगी।
डीसी के इस आदेश पर विवाद हो गया। हालांकि इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ता देख चंद घंटों में मुक्तसर के डीसी ने अपने आदेशों को वापिस ले लिया। वहीं इस आदेश को लेकर अकाली दल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------