
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि कोटा (राजस्थान) में फंसे दिल्ली के छात्रों को लाने के लिए 1 मई को 40 बसें रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि सभी बसें छात्रों को लेकर 2 मई को वापस आ जाएंगी। इसके बाद कोटा से आने वाले छात्रों को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।
केजरीवाल ने बताया कि केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद बसों को कोटा भेजा जा रहा है, ताकि लॉकडाउन के चलते वहां फंसे छात्रों को वापस लाया जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों पर कहा कि उन्हें घर भेजने के लिए केंद्र सरकार ने जो निर्देश जारी किया है, उस पर दिल्ली सरकार लगातार दूसरे राज्यों से बात कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक संबंधित राज्यों से इस बाबत कुछ तय नहीं हो जाता है तब तक इंतजार कीजिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











