
Weekly Horoscope 11 to 17 Jan 2026
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है, जहां रोजमर्रा के कामों में बाधाएं आएंगी और कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, वहीं सीनियर से अपेक्षित सहयोग न मिलने पर नौकरी बदलने का विचार भी मन में आ सकता है। अनावश्यक खर्च आपकी बचत को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध में स्थितियां बेहतर होंगी, कारोबार पटरी पर लौटेगा और मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। छात्रों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, हालांकि इस दौरान किसी भी फैसले को आवेश में लेने से बचें और पारिवारिक व प्रेम संबंधों को धैर्य से संभालें, साथ ही जीवनसाथी की सेहत को लेकर सतर्क रहें
उपाय: प्रतिदिन हनुमानष्टक का पाठ करें।
वृषभ राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला फल देने वाला रहेगा, इसलिए समय, धन और ऊर्जा का सही प्रबंधन बेहद जरूरी होगा। सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार से जुड़ी अचानक यात्रा हो सकती है, जो लाभकारी साबित होगी और प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ेगा। लंबे समय से अटके किसी काम के पूरे होने से राहत मिलेगी, हालांकि मध्य सप्ताह में संतान से जुड़ी कोई चिंता परेशान कर सकती है। व्यापारियों को कागजी कामकाज में सतर्क रहना होगा और भूमि या भवन से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का उत्तरार्ध थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है, जहां तबादले की आशंका और अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा। प्रेम संबंधों में जल्दबाजी से बचें और वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी भागदौड़ और तनाव भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार से जुड़ी अचानक समस्या चिंता बढ़ा सकती है और घरेलू मसले भी परेशान करेंगे। कामकाजी महिलाओं को घर और दफ्तर के बीच संतुलन बनाने में दिक्कत आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में बेहद सतर्क रहने की जरूरत होगी और किसी भी काम को दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा। सप्ताह के मध्य में अचानक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिससे बजट बिगड़ सकता है। पारिवारिक मामलों में मतभेद हो सकते हैं, हालांकि पिता का सहयोग मिलता रहेगा। प्रेम जीवन में थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है, लेकिन मुश्किल वक्त में जीवनसाथी आपका मजबूत सहारा बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer Zodiac
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुल मिलाकर सफलता और खुशियों से भरा रहेगा। सप्ताह की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी, जिससे घर में आनंद का माहौल बनेगा। करियर और कारोबार में की गई मेहनत रंग लाएगी और आर्थिक प्रयास सफल रहेंगे। इस दौरान धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा और युवाओं का समय मौज-मस्ती में बीतेगा। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है और प्रेम जीवन में मतभेद हो सकते हैं। ऐसे में घरेलू मामलों में भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचना ही बेहतर रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत शुभ और लाभदायक रहने वाला है। पूर्व में की गई मेहनत का आपको बड़ा फल मिल सकता है और कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारी या पद से जुड़ा अवसर मिल सकता है। मित्रों और परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा तथा रुकी हुई योजनाएं पूरी हो सकती हैं। आर्थिक मामलों में सोच-समझकर निवेश करना जरूरी रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में मान-सम्मान बढ़ेगा, छात्रों को सफलता मिलेगी और प्रेम संबंध मजबूत होंगे। परिवार के साथ खुशी भरे पल बिताने का अवसर मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
Weekly Horoscope 11 to 17 Jan 2026
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। शुरुआत में जोश और उत्साह के साथ काम में सफलता और लाभ मिलेगा, लेकिन सप्ताह के मध्य में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधी परेशान करने की कोशिश करेंगे, हालांकि सीनियर्स का सहयोग आपके काम आएगा। इस दौरान सेहत को लेकर सावधानी बरतें और मौसमी बीमारियों से बचें। छात्रों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा। प्रेम जीवन में हल्की नोकझोंक संभव है, लेकिन वैवाहिक जीवन में सुख और तालमेल बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर और कारोबार में नए प्रयोगों से भरा रहेगा और आपके प्रयास सफल सिद्ध होंगे। सप्ताह की शुरुआत व्यापारियों के लिए बेहद शुभ रहेगी और किस्मत का साथ मिलने से अच्छा लाभ होगा। लाभकारी योजनाओं से जुड़ने और भूमि-भवन से जुड़े सौदों में फायदा मिलने के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को जॉब चेंज का अच्छा ऑफर मिल सकता है, लेकिन कोई बड़ा फैसला सोच-समझकर लें। सप्ताह के मध्य में परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और सप्ताह के अंत तक आय में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध मजबूत होंगे और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यह सप्ताह सामान्य फल देने वाला रहेगा, कामकाज में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। करियर और कारोबार में भागदौड़ के बाद ही काम बनेंगे। सीनियर से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन असंतुष्ट रह सकता है। बड़े फैसले गुस्से या जल्दबाजी में लेने से बचें। छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है, फोकस बनाए रखें। गलत संगत से दूरी बनाना फायदेमंद रहेगा। प्रेम प्रस्ताव सोच-समझकर और सही समय पर रखें। वैवाहिक जीवन सुखमय रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक और सफलता से भरा रहेगा। आपके फैसलों और मेहनत की सराहना होगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर-जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा और विदेश से जुड़े कामों में लाभ के योग बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्रा संभव है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। पुरानी समस्याओं का समाधान होगा और कोर्ट-कचहरी के मामलों में राहत मिल सकती है। प्रेम जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी और जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के अवसर मिलेंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लेकर आएगा। लंबे समय से मनचाही नौकरी या काम की तलाश कर रहे लोगों की इच्छा पूरी हो सकती है। सप्ताह की शुरुआत चिंताओं से राहत दिलाने वाली रहेगी और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या मनचाहे स्थान पर तबादले की खुशखबरी मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और व्यापार में अच्छा लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में कोई बड़ी डील आपकी साख बढ़ा सकती है, हालांकि सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी जरूरी रहेगी। छात्रों के लिए यह सप्ताह पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से बेहद अनुकूल रहेगा। परिवार में प्रेम और तालमेल बना रहेगा, लव लाइफ शानदार और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी रहने वाला है। करियर और कारोबार में काम तो चलता रहेगा, लेकिन मनचाही प्रगति न होने से असंतोष बना रह सकता है। सहकर्मियों की तरक्की देखकर मन में तुलना और तनाव बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी जूनियर को अहम जिम्मेदारी मिलने से मन खिन्न रह सकता है। व्यापारियों को धन के लेन-देन और कागजी काम में सावधानी रखनी होगी। सप्ताह में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे, दो दिन अच्छे तो दो दिन थोड़े कठिन रह सकते हैं। साझेदारी के काम में आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। घर और कार्यस्थल के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
Weekly Horoscope 11 to 17 Jan 2026
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ और लाभदायक रहने वाला है। करियर और कारोबार में अचानक बड़ी सफलता मिलने के योग बनेंगे और विरोधी भी आपके काम की सराहना करेंगे। सीनियर आप पर भरोसा जताते हुए कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलेगा और यात्रा लाभकारी रहेगी। निवेश से पहले सलाह लेना बेहतर रहेगा, हालांकि सप्ताह का उत्तरार्ध निवेश के लिए शुभ है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और अविवाहितों के विवाह के योग बन सकते हैं। प्रेम संबंध मजबूत होंगे और पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। भाई-बहनों के साथ रिश्ते और बेहतर होंगे।
उपाय: प्रतिदिन महालक्ष्मी अष्टक का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





