
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- CBSE Board Exam 2026 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने प्रशासनिक कारणों से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है। सीबीएसई के अनुसार, 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अब संशोधित कार्यक्रम के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 मार्च 2026 को आयोजित होगी, जबकि कक्षा 12वीं की स्थगित परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को कराई जाएगी। छात्र नई डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इन विषयों की तारीख बदली
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं में 3 मार्च को होने वाली क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं (जैसे तिब्बती, जर्मन, फ्रेंच, कश्मीरी, जापानी आदि) की परीक्षाएं अब 11 मार्च को होंगी। इसी दिन बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी जैसे विषयों की परीक्षा भी ली जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए ‘लीगल स्टडीज’ का पेपर, जो पहले 3 मार्च को निर्धारित था, अब सबसे अंत में 10 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा।
10वीं कक्षा का मुख्य परीक्षा कार्यक्रम
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक) के साथ शुरू होंगी। इसके बाद 21 फरवरी को अंग्रेजी, 25 फरवरी को विज्ञान, 27 फरवरी को कंप्यूटर एप्लीकेशन/आईटी, 2 मार्च को हिंदी और 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। संशोधित तारीख 11 मार्च को विभिन्न भाषाओं और अन्य विषयों के पेपर के साथ यह चरण समाप्त होगा। Class 10th की Revised DateSheet देखने के लिए यहां Click करें
12वीं कक्षा की परीक्षाएं और समय
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी 17 फरवरी से शुरू होकर अब 10 अप्रैल 2026 तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी, जबकि कुछ विषयों की अवधि दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। विज्ञान संकाय में 20 फरवरी को फिजिक्स, 28 फरवरी को केमिस्ट्री, 9 मार्च को मैथ्स और 27 मार्च को बायोलॉजी का पेपर होगा। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 21 फरवरी को बिजनेस स्टडीज, 26 फरवरी को भूगोल, 12 मार्च को अंग्रेजी, 18 मार्च को अर्थशास्त्र और 30 मार्च को इतिहास की परीक्षा तय की गई है। अब लीगल स्टडीज का पेपर 10 अप्रैल को होगा, जो 12वीं का अंतिम पेपर होगा। Class 12th की Revised DateSheet देखने के लिए यहां Click करें
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











