
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- WhatsApp hacking scam : साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अब ठगों ने WhatsApp यूजर्स को निशाना बनाने का एक नया तरीका अपनाया है, जिसमें न तो OTP की जरूरत होती है और न ही पासवर्ड की। इसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, इस तरह के मामलों में न केवल WhatsApp अकाउंट हैक हो रहे हैं, बल्कि पीड़ितों के बैंक खातों से भी पैसे निकाले जा रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चेतावनी भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In से मिली गंभीर जानकारी के आधार पर जारी की गई है। इस नए तरीके को “घोस्ट पेयरिंग स्कैम” (Ghost Pairing Scam) कहा जा रहा है, जिसमें साइबर अपराधी WhatsApp के Linked Devices फीचर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक, इस स्कैम में हैकर यूजर की जानकारी के बिना ही उसके WhatsApp अकाउंट को अपने डिवाइस से लिंक कर लेते हैं। एक बार अकाउंट लिंक हो जाने के बाद ठग यूजर की पूरी चैट, कॉन्टैक्ट लिस्ट और निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं और इसी का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम देते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर Linked Devices की नियमित जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। साथ ही, अनजान लिंक पर क्लिक करने और संदिग्ध कॉल्स से दूर रहने की सलाह दी गई है।
WhatsApp hacking scam : बताया जा रहा है कि इस स्कैम में सबसे पहले ठग यूजर को WhatsApp पर एक फोटो भेजते हैं और पूछते हैं कि “क्या यह फोटो आपकी है?” या फिर मैसेज करते हैं, “जल्दी से अपनी वीडियो देखें।” जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है, WhatsApp या Facebook जैसा दिखने वाला एक फर्जी पेज खुलता है, जिस पर “Verify to continue” लिखा होता है। जैसे ही यूजर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करता है, उसका WhatsApp अकाउंट हैक हो जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











