
शिमला (वीकैंड रिपोर्ट)- Pak flag balloons found in Himachal : पिछले कुछ हफ़्तों में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के लोगो और पाकिस्तानी झंडे वाले हवाई जहाज़ के आकार के कई गुब्बारे मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने इन गुब्बारों के सोर्स का पता लगाने के लिए पंजाब और राजस्थान की पुलिस से संपर्क किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस बारे में इंडियन एयर फ़ोर्स के अधिकारियों से भी बात की है।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक इन गुब्बारों के अंदर से कोई संदिग्ध डिवाइस जैसे सर्विलांस डिवाइस, ट्रैकर या कोई खतरनाक सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के साथ बॉर्डर शेयर करने वाले राज्यों के अधिकारियों से संपर्क किया है ताकि वहां मिले ऐसे गुब्बारों के बारे में जानकारी मिल सके। हालांकि इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस लोकल वेंडरों से पूछताछ कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि ये गुब्बारे कहां से आए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











