
पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) – SSP Varun Sharma sent on leave : पटियाला पुलिस के वायरल ऑडियो लीक को लेकर अकाली दल के नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की याचिका पर सुनवाई से पहले पटियाला SSP वरुण शर्मा को एक हफ्ते की छुट्टी पर भेज दिया गया है। DGP गौरव यादव ने कल शाम राज्य चुनाव आयोग को बताया था कि वरुण शर्मा ने कुछ पारिवारिक काम के चलते एक हफ्ते की छुट्टी मांगी थी और उसे मंज़ूरी मिल गई है।
SSP संगरूर सरताज चहल उनकी जगह पटियाला का काम देखेंगे। छुट्टी का यह निर्णय उस समय आया है जब हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य चुनाव आयोग को वायरल ऑडियो क्लिप की जांच तेज करने का आदेश दिया था। शिरोमणि अकाली दल (SAD) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिछले सप्ताह एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें कथित रूप से SSP शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विपक्षी उम्मीदवारों को नामांकन भरने से रोकने के निर्देश देते सुनाई दे रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











