
फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट) – Accused of killing RSS leader killed in encounter : RSS नेता फिरोजपुर निवासी नवीन अरोड़ा मर्डर केस का मुख्य आरोपी बादल महमू जोया टोल प्लाजा के पास पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया।
D. I. G. फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल और SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लगने की खबर सामने आई है। यह भी बताया गया है कि पुलिस टीम बादल को हथियार बरामद करने के लिए मौके पर ले गई थी, जहां उसके छिपे हुए साथियों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बादल मारा गया।
फिरोजपुर पुलिस को आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा के हत्यारों की सूचना मिली थी। पुलिस उनका पीछा कर रही थी। आरोपी जलालाबाद के पास गांव जीवां अराई टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे और पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी बादल मारा गया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











