
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Harmeet Singh Sandhu took oath as MLA : हरमीत सिंह संधू ने आज MLA के तौर पर शपथ ली। उन्हें विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधू ने पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि हरमीत सिंह संधू ने चौथी बार MLA के तौर पर शपथ ली है। वह तरनतारन से AAP MLA चुने गए थे। विधानसभा हलका तरनतारन उपचुनाव के नतीजे में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू ने 12,091 मतों से चुनाव जीता था। शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी सुखविंदर कौर रंधावा दूसरे नंबर पर आईं। जबकि आजाद चुनाव लड़ने वाला मनदीप सिंह तीसरे नंबर पर रहा।
2027 के चुनाव में अपने बलबूते सरकार बनाने का दावा करने वाली राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के करनबीर सिंह बुर्ज व भाजपा के हरजीत सिंह संधू अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। उपचुनाव के नतीजों में सियासी पंडितों के दावे मुताबिक आप की जीत हुई। जबकि शिअद ग्राउंड स्तर पर कड़ी मेहनत करके दूसरे नंबर पर रहा। डिबरुगढ़ जेल में बंद अलगावादी व सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी की ओर से प्रत्याशी मनदीप सिंह तीसरे नंबर पर आया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











