
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Password Alert : भारत में ‘123456’ लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड बन गया है। यह खुलासा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में हुआ है।
पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास ने 44 देशों के यूजर्स के पासवर्ड का विश्लेषण किया, जिसमें अलग-अलग उम्र के लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड पर खास ध्यान दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अब भी बेहद कमजोर और आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले पासवर्ड का उपयोग करते हैं।
सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड में ‘123456’ नंबर-1 पर है। इसके बाद ‘password@123’, ‘admin’, ‘12345678’, ‘12345’ और ‘123456789’ जैसे पासवर्ड शामिल हैं। रिपोर्ट यह भी बताती है कि @ और कैपिटल लेटर्स जोड़ने के बाद भी ‘Admin@123’, ‘Password@123’ और ‘Abcd@1234’ जैसे पासवर्ड आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं।

Password Alert : रिसर्च नोट में बताया गया कि कई भारतीय अपने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन आसान पैटर्न के कारण हैकर्स इन्हें तुरंत डिकोड कर लेते हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि नाम से बनाए गए पासवर्ड भले ही यूनिक लगें, लेकिन ऑटोमेटेड अटैक के सामने ये भी सुरक्षित नहीं होते।
भारत ही नहीं, वैश्विक स्तर पर भी ‘123456’ ही सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पासवर्ड है। इसके बाद ‘admin’ और ‘12345678’ का स्थान है।
नॉर्डपास के प्रोडक्ट हेड कैरोलिस अर्बासियाउस्कास ने कहा कि सालों से चल रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद पासवर्ड हाइजीन में सुधार बहुत धीमा है। उन्होंने बताया कि जब तक पासकी जैसी पासवर्ड-लेस ऑथेंटिकेशन तकनीकें व्यापक नहीं होतीं, तब तक मजबूत और यूनिक पासवर्ड का उपयोग बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि करीब 80% डेटा ब्रीच कमजोर, बार-बार इस्तेमाल किए गए या आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले पासवर्ड के कारण होते हैं।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पासवर्ड चुनने में अलग-अलग उम्र के लोगों में बहुत कम अंतर है। 18 साल के युवाओं से लेकर 80 साल के बुजुर्गों तक, सभी की पसंद ‘12345’ और ‘123456’ जैसे आसान पासवर्ड ही हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











