
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Protest in Punjab University : चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स आज प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां 91 सीनेट चुने जाने हैं। छात्र संगठनों के समर्थन में निकले किसानों और अन्य जत्थेबंदियों के प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने सीमाएं सील कर दीं, जिससे मोहाली, जीरकपुर और न्यू चंडीगढ़ की तरफ से आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही चंडीगढ़ पुलिस ने फेज 6, फेज 2, जीरकपुर, न्यू चंडीगढ़ समेत सभी एंट्री पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी थी। पुलिस ने कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी।
फेज 6 में किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मानवशास्त्र विभाग की दूसरी वर्ष की छात्रा हरमनप्रीत कौर ने बताया, “मैं अपना आईडी कार्ड दिखा रही हूं, फिर भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा। पुलिस कह रही है कि गेट नंबर 1 से जाओ, लेकिन वहां भी तैनाती है, हम सिर्फ अपने हक की मांग कर रहे हैं. सीनेट चुनाव कराए जाएं।” कई अन्य छात्रों ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं. उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन चुनाव को जानबूझकर टाल रहा है, जबकि छात्रों का हक है कि वे अपनी प्रतिनिधि संस्था के लिए वोट डाल सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











