
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट)- DIG Bhullar Case : चंडीगढ़ की विशेष अदालत में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई पेशी के बाद, विशेष न्यायाधीश भावना जैन की अदालत ने सस्पेंड डीआईजी हरचरण भुल्लर को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अगली पेशी 14 नवंबर को होगी। निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ तीसरा मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की ओर से दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ब्यूरो ने भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने 16 अक्तूबर को भुल्लर को मंडी गोबिंदगढ़ में स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता से 8 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके ठिकानों पर की गई तलाशी में 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना, और 26 लग्जरी घड़ियां बरामद की गईं। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान 50 से अधिक अचल संपत्तियों के दस्तावेज, कई बैंक खातों के विवरण, लॉकर की चाबियां, चार हथियार और 100 कारतूस भी जब्त किए। संपत्ति के दस्तावेज परिवारजनों और बेनामी नामों पर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











