
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Central government gift to Punjab : केंद्र सरकार ने पंजाब को दो रेलवे प्रोजेक्टों का तोहफा दिया है। चंडीगढ़-राजपुरा रेल लिंक को मंजूरी के साथ-साथ फिरोजपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी गई है। चंडीगढ़-राजपुरा रेल प्रोजेक्ट वाले 18 किलोमीटर लंबे इस नए ट्रैक पर करीब 443 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह ट्रैक मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला से होकर गुजरेगा और इसके बन जाने से मालवा क्षेत्र समेत पूरे पंजाब के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। राजपुरा से जुड़ने से दिल्ली के लिए कई रास्ते खुलेंगे।
दिल्ली की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। आम जतना के साथ-साथ व्यापार और उद्योग जगत को भी बहुत लाभ होगा। इससे उद्योगपति अपना सामान आसानी से दिल्ली पहुंचा सकेंगे। भाजपा नेता डाॅ. सुभाष शर्मा ने कहा कि अब जमीन अधिग्रहण करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए पंजाब सरकार जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण करके परियोजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार को उपलब्ध कराए ताकि पंजाब के लोगों को लाभ मिल सके।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











