
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) – Fire breaks out in blood bank : अमृतसर के सिविल अस्पताल के वीके ब्लड बैंक में भीषण आग लग गई। इस दौरान अस्पताल के अंदर मौजूद मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया और दमकल की गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। अभी यह पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी इसलिए जांच जारी है। आग लगने के बाद आसपास धुआं ही धुआं फैल गया और अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसलिए आनन फानन में मरीजों को अस्पताल से सकुशल निकाला गया।
ब्लड बैंक के अंदर लगे फ्रिज के पास आग लगी थी, जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी। आग लगने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। मुश्किल से मरीजों की जान बचाई। सभी मंजिलों से सिलेंडर इकट्ठा किए और शीशे तोड़कर किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद फायर पीरियड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच का आदेश दिए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











