
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)– भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए आईफोन 17 को लॉन्च कर दिया गया है। इस बार एपल ने आईफोन 16 की तुलना आईफोन 17 की इंटरनल स्टोरेज को दोगुना कर दिया है। भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। इसमें 256GB स्टोरेज बेस मॉडल के रूप में मिलेगा वहीं iPhone 17 Air को ज्यादा प्रीमियम लुक और स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air लॉन्च करने के तुरंत बाद ऐपल ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी हैं। आईफोन 16 के बेस वेरिएंट की कीमत पहले 79,900 रुपये थी। अब यह वेबसाइट पर 69,900 रुपये में मिल रहा है। वहीं, iPhone 16 Plus की पुरानी कीमत पहले 89,900 रुपये थी, जिसे घटाकर अब 79,900 रुपये कर दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











