
Today Horoscope for 12 Aug 2025
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि वाले जो लोग आँखों के मरीज़ हैं वे प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, आपको नुक़सान पहुँच सकता है। सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचें। आर्थिक तौर पर बात करें तो सिर्फ़ एक स्रोत से लाभ मिलेगा। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। जो छात्र वर्ग हैं उनके दिमाग में प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है।
उपाय :- प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनी मूर्तियां घर में रखने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि वालों के लिए उनकी बीमारी उदासी की वजह बन सकती है। अगर आप अपनी उदासी से बाहर नहीं निकलेंगे तो परिवार में ख़ुशी का माहौल नहीं रह पाएगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। रोमांस का फूल खिल सकता है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आज आपको ऐसा लगेगा कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।
उपाय :- बेड के चारो कोनों में तांबे की कील लगवाना स्वास्थ्य के लिए बढ़िया रहेगा।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि वालों का आज विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। आर्थिक तौर पर सुधार रहेगा। अगर आपका जीवनसाथी है तो उनसे आपको सहयोग मिलेगा। वहीं, भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती हैं। आपके घर वाले कई परेशानियां शेयर करेंगे। आप अपने खाली समय में अपना मनपसंद काम करेंगे।
उपाय :- विष्णु आराधना करें।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों को आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। आज आपकी मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज आपको नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, जिससे आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। व्यस्त लोगों को आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं।
उपाय :- खीर का सेवन करें।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों को आज चोट से बचना है। अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा। शाम के वक़्त दोस्तों के साथ बिता पाएंगे, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। आज आपको फुर्सत के क्षण मिलेंगे और कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे। रिश्तेदारों से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा।
उपाय :- शनि मंदिर में तेल व प्रसाद चढ़ाएं।
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक जीवन में खुशहाली रहेगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। नयी साझीदारी करते हैं तो आज के दिन के लिए फलदायी रहेगी। दिमाग़ी कसरत मुमकिन है, जैसे कि आप कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं।
उपाय :- शराब-सिगरेट का प्रयोग न करें।
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों का नर्वस ब्रेकडाउन आज सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आपके बच्चे आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उनके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने प्यारों की ईमानदारी पर शक न करें। याद रखें कि आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों।
उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए अपने घर के प्रवेश द्वार से साफ़ हवा आने का प्रबन्ध करें।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों का उदार स्वभाव आ कई ख़ुशनुमा पल लेकर आ सकता है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।
उपाय :- कपड़ों पर इत्र लगाकर जाने से लव लाइफ अच्छी चलेगी।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वाले आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। धन का आगमन होगा। इस राशि के कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं।
उपाय :- सूर्योदय के समय प्राणायाम करने से स्वास्थ्य बना रहेगा।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आज कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।
उपाय :- दूध से भरा बर्तन सिरहाने रखें और सुबह घर से बाहर किसी नज़दीक वृक्ष में डालने से हेल्थ अच्छी होगी।
कुंभ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वाले अच्छी चीज़ों को ग्रहण करें जिससे दिमाग़ खुला रहे। पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना न भूलें।
उपाय :- शिवजी, भैरव और हनुमान जी की पूजा करें।
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों की सेहत बढ़िया रहेगी। ध्यान रखें कि जल्दबाज़ी में निवेश न करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। आज का दिन आपके लिए फ़ायदेमंद होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे।
उपाय :- कर्मचारी को कुछ पैसे देने से प्रेम सम्बन्ध बेहतर होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











