
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – Rain In Chandigarh : चंडीगढ़ में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने शहर और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर सकता है। लगातार हो रही बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान से सिर्फ़ एक फुट नीचे है।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर झील के आसपास के इलाके में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और झील के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। साथ ही आम जनता से सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। अगर अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश होती है, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है, ऐसे में प्रशासन फ्लड गेट खोलने का भी फैसला ले सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











