
पुरी (वीकैंड रिपोर्ट)- Religious News : जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून से शुरू हो रही है। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली यह यात्रा भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडीचा मंदिर तक जाती है। इसे चेरोयट फेस्टिवल या श्री गुंडीचा यात्रा भी कहा जाता है। 26 जून को गुंडिचा मंदिर की सफाई होगी और 27 जून को भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 1 जुलाई को हेरी पंचमी, 4 जुलाई को बहुदा यात्रा और 5 जुलाई को सुनाबेसा तथा नीलाद्रि विजय का आयोजन होगा।
वीआईपी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था अपनाई गई है। पुरी के समुद्र तट और शहर के प्रवेश द्वार, जिसमें बड़ादंड (ग्रैंड रोड) भी शामिल है, पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे और हवा से पुरी शहर पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। तटरक्षक बल और ओडिशा पुलिस संयुक्त रूप से समुद्र में कड़ी निगरानी रखेंगे और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में लाइफ गार्ड तैनात किए जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











