
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) – Elon Musk said bye-bye to the Trump government… अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार का पद छोड़ दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अमेरिकी प्रशासन में योगदान देने का मौका देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया भी अदा किया। मस्क ने कहा कि वह एक शीर्ष सलाहकार के तौर पर अपनी सरकारी भूमिका छोड़ रहे हैं।
Elon Musk said bye-bye to the Trump government… उन्होंने कहा, वह राष्ट्रपति को संघीय नौकरशाही को कम करने और सुधारने का मौका देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। मस्क ने लिखा कि हालांकि एक विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर उनका समय खत्म हो रहा है, लेकिन उन्हें DOGE (सरकारी दक्षता विभाग) में अपने कार्यकाल के दौरान देश में फिजूलखर्ची को कम करने का मौका मिला। मस्क के मुताबिक, समय के साथ DOGE मिशन और भी मजबूत होता जाएगा, क्योंकि यह सरकार के सभी विभागों में जीवन का एक तरीका बन जाएगा।
राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान दोनों के बीच अच्छे संबंध बने और मस्क ने ट्रंप प्रशासन में एक वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम किया है। मस्क ने ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ डॉलर का योगदान दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











