
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- National News : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारतीय नौसेना के बेड़े में मल्टी रोल स्टेल्श गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘तमाल’ की एंट्री होने जा रही है। रूस में नौसेना के क्रू को ‘तमाल’ का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस शिप की डिलीवरी अगले साल जून में होनी थी, लेकिन अब इसकी डिलीवरी इसी महीने के अंत में 28 मई तक की जाएगी।
National News : बहु-भूमिका वाला स्टील्थ युद्धपोत ‘INS तमाल’ एक आधुनिक गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है, जो हवा, जल और सतह पर एक साथ हमला करने में सक्षम है। यह ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल से लैस होगा साथ ही एडवांस सेंसर एवं हथियार प्रणालियों से लैस रहेगा यानी यह युद्धपोत सुपरसोनिक मिसाइल दाग सकता है। इस पर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर की तैनाती की जा सकती है, जो इसे निगरानी और लड़ाकू मिशनों के लिए और खास बनाता है।
भारत और रूस ने 2016 में चार स्टील्थ फ्रिगेट निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए। इनमें से दो युद्धपोत रूस में और दो भारत में GSL के तहत बनाए गए। INS तमाल इस श्रृंखला का दूसरा पोत है जो रूस में बना है। भारतीय नौसेना के इस नए सदस्य से न केवल नौसैनिक शक्ति में इज़ाफा होगा, बल्कि यह देश की समुद्री रणनीति को और अधिक मजबूती देगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











