चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Chandigarh News : किस्मत बदलते देर नहीं लगती। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ चंडीगढ़ के रत्न ढिल्लों के साथ। ढिल्लों को घर की सफाई के दाैरान 30 साल पुराने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर मिल गए जिनकी कीमत अब लाखों में है।
ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, रिलायंस के ये शेयर 1988 में केवल 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे गए थे। रतन ढिल्लों के इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूजर्स ने यह जानने की कोशिश की कि वह इन शेयरों के मालिक हैं या नहीं और उनकी वर्तमान कीमत क्या हो सकती है।
Chandigarh News : शेयर मार्केट की ज्यादा जानकारी न होने की वजह से ढिल्लों ने इन शेयर दस्तावेजों की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा कर लोगों से सलाह मांगी कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए। उन्होंने यह पोस्ट 11 मार्च की सुबह 9 बजे की और यह देखते ही देखते वायरल हो गई। अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने शेयर की मौजूदा कीमत को देखा और बताया कि तीन बार स्टॉक स्प्लिट और दो बोनस के बाद उनके 30 शेयर बढ़कर अब 960 हो चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 11 से 12 लाख रुपये के बीच है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------