देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : जाती जाती सर्दी लाैट आई है और पहाड़ी क्षेत्रों में माैसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एवलांच का अलर्ट जारी किया गया है। चमोली जिले में माणा के पास हुए हिमस्खलन की घटना के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटकों व ट्रेकर की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में औली, हर्षिल समेत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के रिसार्ट व टेंट कालोनियों में डेरा डाले सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब होने के चलते जनजातीय जिले में अब पहाड़ों से हिमस्खलन गिरने का लगातार डर बना हुआ है। रविवार को लाहौल-स्पीति के स्पीति घाटी में पहाड़ी से एवलांच हुआ है।
Weather Alert : वहीं, इस एवलांच की चपेट में आने से आईटीबीपी के जवान भी बाल-बाल बचे। इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी एवलांच की घटनाएं सामने आई हैं। उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को एवलांच (बर्फ का पहाड़ दरकना) की चेतावानी जारी की गई। खतरे वाले इलाकों में औली, हर्षिल, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। 28 फरवरी को भी माणा में एवलांच हुआ था, इसमें 8 लोगों की मौत हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------