ओटावा (वीकैंड रिपोर्ट): Shock for air travellers coming to India from Canada… कनाडा सरकार ने भारत जाने वाले हवाई यात्रियों को झटका देते हुए हवाई अड्डों पर जांच के नियम सख्त कर दिए हैं। संघीय परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने घोषणा की है कि बढ़ती सतर्कता के कारण भारत की यात्रा करने वालों के लिए सख्त प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं।
यात्रियों को चेतावनी दी गई है कि हवाई अड्डों पर अतिरिक्त जांच के कारण उनकी यात्रा में देरी हो सकती है। यात्रियों को यात्रा से 4 घंटे पहले हवाई अड्डों पर पहुंचने के निर्देश हैं। कनाडा सरकार ने इसके पीछे सिक्योरिटी का हवाला दिया है। पिछले महीने ही नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को कनाडा के इकालुइट में उतारा गया था। हालांकि, जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------