चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– CM Mann expressed his desire to resign… पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी (आप) का पंजाब प्रधान पद छोड़ने की इच्छा जताई है। मान ने कहा कि वह सीएम पद के साथ ही सात साल से प्रधान पद की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि पार्टी को फुल टाइम प्रधान मिले, ताकि अन्य नेताओं को मौका मिल पाए। उन्होंने होशियारपुर के चब्बेवाल में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। सीएम मान ने कहा कि वह इस बात को पार्टी हाईकमान के सामने रखेंगे।
CM Mann expressed his desire to resign… ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस बारे में एलान हो सकता है। सीएम मान ने बताया कि वह मुख्यमंत्री पद के साथ ही कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। भगवंत मान को 2017 में आप की पंजाब इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था, जब वह संगरूर से सांसद थे। मान ने 2019 के लोकसभा चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब में पार्टी का नेतृत्व किया। आप ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीटें जीतकर 2022 में सत्ता हासिल की। आप ने दो बार विधायक रह चुके बुध राम को जून 2023 में पंजाब में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------