
वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)– USA Tariff on India : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि वो अभी हमसे प्यार नहीं करते, लेकिन एक दिन जरूर करेंगे। अमेरिकी टैरिफ के बाद से ही भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में दरार आ गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि, ‘फिलहाल रूस के तेल की वजह से भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा है, लेकिन उन्होंने अब Russian Oil की अपनी खरीदारी कम कर दी है।’
USA Tariff on India Reducing
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि इस वजह से अब हम भी भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करेंगे। इससे पहले ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार संबंधों में नरमी के संकेत देते हुए कहा था कि हम भारत के साथ ट्रेड डील के बेहद करीब है, जल्द ही भारतीय सामानों पर लगाए गए हाई टैरिफ में कमी की जा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











