
काठमांडू (वीकैंड रिपोर्ट) – Nepal violence : नेपाल में युवाओं के गुस्से ने देश में राजनीतिक-सामाजिक उथल-पुथल मचा दी है। भीड़ ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के घरों में आग लगा दी। इसके अलावा, देश की संसद, सुप्रीम कोर्ट और कई सरकारी इमारतों को भी आग के हवाले कर दिया गया। भारत ने बिगड़ते हालात पर चिंता जताई है। एहतियात के तौर पर, एयर इंडिया, इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली से काठमांडू जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें 10 सितंबर को रद्द रहेंगी। एयरलाइंस ने इसकी वजह काठमांडू हवाई अड्डे के बंद होने को बताया है।
पीएम ओली ने हिंसा के लिए घुसपैठियों को जिम्मेदार ठहराया और जांच समिति गठित करने का आदेश दिया। प्रदर्शन शुरू होने के बाद पहले तो ओली ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने से इन्कार कर दिया और कहा कि वह उपद्रवियों के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, सोमवार देर रात उन्हें प्रतिबंध हटाने का फैसला करना पड़ा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











