
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Action in many states against ISIS terrorist network : देश में आईएसआईएस के आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ है और इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए छापेमारी की गई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची के इस्लामनगर इलाके से आईएसआईएस संदिग्ध आतंकवादी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ दिल्ली में एक मामला दर्ज था, जिसके आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी।
दिल्ली से आफताब नाम के एक आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आफताब मुंबई का रहने वाला है और इस मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। इसी नेटवर्क से जुड़े दानिश नाम के एक अन्य संदिग्ध को रांची के पास इस्लामनगर इलाके से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और देश के अलग-अलग राज्यों में 12 ठिकानों पर सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











