
कराची (वीकैंड रिपोर्ट) – Firing In Pakistan : यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हवाई फायरिंग की गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे लापरवाही और खतरनाक बताया और नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस को सुरक्षित तरीके से मनाने का आग्रह किया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अजीजाबाद में मासूम बच्ची को गोली लगी, जबकि कोरंगी इलाके में स्टीफन नामक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि हवाई फायरिंग की घटनाएं लियाकताबाद, कोरंगी, लियारी, महमूदाबाद, अख्तर कॉलोनी, कीमारी, जैक्सन, बलदिया, ओरंगी टाउन और पापोश नगर समेत कई इलाकों में हुई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











