
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- America travel rules : अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। अमेरिका ने विदेशियों की एंट्री और एग्जिट से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए उन्हें और सख्त कर दिया है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशियों के लिए बायोमेट्रिक जांच को अनिवार्य कर दिया है। अब अमेरिका में प्रवेश और निकास के दौरान विदेशी यात्रियों को बायोमेट्रिक चेकिंग करानी होगी।
ट्रैवलर वेरिफिकेशन सर्विस (TVS) के तहत पहली बार 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 79 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी बायोमेट्रिक जांच से गुजरना होगा। यह नई व्यवस्था 26 दिसंबर से अमेरिका के सभी एयरपोर्ट्स, बॉर्डर चेक पॉइंट्स और सी-पोर्ट्स पर लागू कर दी गई है।
America travel rules : TVS एक ऐसी प्रणाली है, जिसके जरिए विदेशियों की पहचान को सत्यापित किया जाता है। इसमें फेसियल रिकग्निशन तकनीक के माध्यम से फोटो ली जाती है और कुछ मामलों में फिंगरप्रिंट भी दर्ज किए जाते हैं। इस नए नियम के लागू होने से अमेरिका जाने वाले विदेशी यात्रियों की जांच प्रक्रिया पहले के मुकाबले अधिक सख्त हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











