
फ्लोरिडा (वीकैंड रिपोर्ट)- America stopped giving visas to foreign truck : अमेरिका में लापरवाही से ट्रक चलाने वाले अवैध प्रवासी भारतीय ड्राइवर पर फ्लोरिडा में केस चलेगा। अमेरिकी सरकार ने हादसे के बाद विदेशी ट्रक ड्राइवरों को वीजा देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। सड़क हादसे में तीन लोगों की जान लेने के आरोपी ड्राइवर हरजिंदर सिंह को फ्लोरिडा वापस लाया गया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री (स्टेट सेक्रेटरी) मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हम तत्काल प्रभाव से कमर्शियल ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्कर वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं।” दरअसल वर्कर वीजा रोकने के पीछे की वजह भारत से अवैध रूप से अमेरिका गया हरजिंदर सिंह है जिसने अपनी एक गलती से बड़ा एक्सीडेंट किया है और उसकी वजह से तीन लोगों की जान चली गई है। फ्लोरिडा की दुर्घटना के बाद हरजिंदर सिंह के खिलाफ जांच शुरू हुई। पाया गया कि वह 2018 में कैलिफोर्निया के रास्ते अमेरिका में घुसे थे। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। उन्होंने कहा था कि भारत लौटने पर उनकी जान को खतरा है। बाद में इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें 5 हजार डॉलर के बॉन्ड पर रिहा कर दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











