पिथौरागढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Uttarakhand Road Accident : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Mandawali Protest : मंदिर की रेलिंग हटाने को लेकर हुआ विवाद, स्थानीय लोगों और पुलिस में झड़प, देखें वीडियो
Uttarakhand Road Accident : मिली जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु बागेश्वर के शामा से होकरा मंदिर दर्शन करने आ रहे थे। इससे पहले ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। राहत बचाव के लिए मौके पर टीम रवाना की गई है। आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।