ऋषिकेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Ram Jhula Bridge Crack : रामझूला पुल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल भारी बारिश से मुनिकीरेती क्षेत्र में राम झूला पुल की नींव के निकट एक दरार आ गई है। माना जा रहा है कि गंगा के उफान पर आने की वजह से यह दरार आई है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम के निर्देश पर राम झूला पुल पर पर्यटकों के आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को राम झूला पुल पर जाने से रोकना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : E Bus Service and PM Vishwakarma Scheme : देश में चलेंगी 10,000 नई ई-बसें, 55 हजार नौकरियों का दावा, पीएम विश्वकर्मा योजना को भी मंजूरी
Ram Jhula Bridge Crack : मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने बताया कि सूबे में हो रही बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। ऋषिकेश में नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एहतियातन SDRF की टीमें तैनात की गई हैं। पर्यटकों और स्थानीयों से अपील की गई है कि नदी के आसपास असुरक्षित इलाकों में न जाएं। रामझूला पुल पर आवाजाही में रोक लगाने से जानकी पुल पर दबाव बढ़ सकता है, हालांकि इसको लेकर भी व्यवस्था की जा रही है कि एक समय में सीमित संख्या में ही लोग पुल पर आवाजाही करें।