उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : UP Unlock News : UP में कोरोना का असर कम हो रहा है. रविवार को UP में सिर्फ 128 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में COVID-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए State Government आज से कुछ और रियायत देने जा रही है. UP में आज से Cinemas को खोलने की मंजूरी दी गई है. इस दौरान Covid Guidelines का पालन करना होगा.
सप्ताह में 5 दिन खोलने की दी अनुमति
UP के Chief Secretary Rajendra Kumar Tiwari ने रविवार को नए Guidance जारी की हैं. Additional Chief Secretary Home Avnish Kumar Awasthi ने बताया कि Cinema Halls, Multiplex Cinema Halls, Gyms and Sports Stadiums को Covid Protocol के अनुरूप सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि राज्य में निषिद्ध क्षेत्र को छोड़कर बाकी स्थानों में Cinema Halls, Multiplex Cinema Halls, Gyms and Sports Stadiums सोमवार से सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति दे दी गई है.
गाइडलाइंस का पालन करना होगा जरूरी
UP Unlock News : उन्होंने बताया कि Swimming Pool पहले की तरह अगले आदेश तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि Above Institutions में मेन गेट पर पल्स Oximeter, Thermometer and Sanitizer के साथ Covid Help Desk स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा तथा मास्क, दो गज की दूरी जैसे आवश्यक नियमों का अनुपालन अनिवार्य होगा.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------