ठाणे (वीकैंड रिपोर्ट) : Nigerian smuggler arrested : पुलिस ने नवी मुंबई में एक नाइजीरियाई नागरिक के पास से 11.6 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेथाक्वालोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने शनिवार को तलोजा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने नाइजीरियाई नागरिक बोनिफेस एमेनिके (45) को पकड़ा तथा उसके पास से 116 ग्राम मेथाक्वालोन बरामद किया।
यह भी पढ़ें : Strange marriage : शर्मनाकः 11 साल की बच्ची से 40 साल के शख्स ने की शादी
Nigerian smuggler arrested : विज्ञप्ति के अनुसार पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपी के पास भारत में रहने तथा यात्रा करने के लिए कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं है। उस पर स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, पासपोर्ट कानून तथा विदेशी कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह प्रतिबंधित दवा कहां से खरीदी और उसे किसे बेचने की योजना थी।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------